Whatsapp के 2020 मे आने वाले नये features,upcoming New features in whatsapp(in Hindi)

Whatsapp के 2020 मे आने वाले नये features

Upcoming new features in whatsapp in hindi,new whatsapp features
WhatsApp new features

upcoming New features in Whatsapp(in Hindi)

Whatsapp अपने  users के लिये हर 2-3 महीने मे नए-नए features लाता है। उनमे से बहुत से features के बारे मे users को पता भी नही होता।
जब की Whatsapp आजकल हर कोई 
used करता है, और हर एक whatsapp user चाहता है की वो इन features के बारे मे जाने और उसका इस्तेमाल अपने Whatsapp मे करे।
हाल ही मे whatsapp ने अपने users के लिए नये features launch किए है।

Dark Mode - 

बहुत से users देर रात तक whatsapp used करते है,जिससे उनके आँखो पर बुरा असर होता है तो उसके लिए Whatsapp ने Dark Mode ये नया feature-lauch किया है और इससे अपने mobile की battery भी  save होती है।

Finger Print Sensor -

Whatsapp users के  important documents private  chats etc. होते है जो की वो किसी से share नही करना चाहते। 
हर कोई अपना  Whatsapp secure रखना चाहता है, जो की users finger
print sensor used करके अपना whatsapp secure कर सकते है। 

Text Manupulating - 

अगर users को अपने whatsapp से official text Send करना हो तो जैसे की text को bold , italic size change etc. तो users text manipulating Feature को used कर सकते है।

तो आइए जानते है 2020 मे आने वाले नये whatsapp features के बारे मे।

Multiple Device Support - 

whatsapp users अभी एक ही device मे whatsapp account को login कर सकते है। अगर account को दुसरे device मे login करना हो तो पहले device का account log-out करना होता है। लेकिन आने वाले समय मे users एक से ज्यादा smartphone मे अपना account log-in कर सकते है। whatsapp team multiple-Device support की testing कर रहे है और workout  होने के बाद users इसका लाभ ले सकते है।

Whatsapp in web browser-

app in browser एक ऐसा feature है जिसे used करके user एक ही समय पे दो app used कर सकते है,जैसे की अगर users whatsapp used कर रहे हो और उनको youtube पे Videos भी देखना हो तो वो एक ही समय पे दोनो काम कर सकते है। जिससे Users का बहुत सा Time save होता है।

Disappearing massages - 

Disappearing massages एक ऐसा feature है जहा से users को कोई massage एक time limit तक दिखाना और उसके बाद उसे delete करना हो तो Disappearing massages ये feature used करके वो massage अपने आप self distruct होता है।

Last seen for selected friends:

जैसे कि हम सब जानते है कि अभी Whatsaap मे last seen दिखाने के तीन optionहै।everyone,my contacts और Nobody,पर अगर हमे अपने किसी selected friends को last seen दिखाना हो तो इस feature का used करके हम उन्हे अपना last seen दिखा सकते है।

Whatsapp QR code -

Whatsapp QR code used करके users अपने contacts मे से किसी को scan करके अपने whatsapp मे add कर सकते है, और users अपने QR code दुसरो को दिखा कर उनके contacts मे add हो सकते है।

आशा है कि आपको upcoming Whatsapp features के बारे मे समझ मे आया होगा। अगर आपको
इसमे कुछ doubt हो तो आप comment Box मे लिखकर बता सकते है।

3 Comments

  1. It was good to read such a great news

    ReplyDelete
  2. It’s amazing to visit again n again coming to your blogs the superb effort is here.
    Breakthrough Bonus

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post