डिजीटल मार्केटींग क्या है? What is digital marketing?

 डिजीटल मार्केटींग क्या है?what is digital marketing ?( In Hindi).

डिजीटल मार्केटींग क्या है? और डीजीटल मार्केटींग का उपयोग कैसे करना है?


      हम सब जानते है की ये जमाना इंटरनेट का है। देश के 75% लोग इंटरनेट का इस्तमाल
करते है । सभी लोगो के मोबाईल मे बाकी कुछ हो ना हो लेकिन इंटरनेट जरूर होता है।
लोग दीन की शूरुवात मोबाईल यानी इंटरनेट से करते है। यानी लोग डिजीटल लाईफ जी रहे है।जैसे कि सभी लोग ज्यादा तर सोशल मीडीया  का इस्तमाल करते है और यही पर डिजीटल मार्केटींग का संपर्क आता है। 
                                    

क्या है डिजीटल मार्केटींग /  what is the digital marketing?

हम सब ने डिजीटल मार्केटींग ये word सुना है। पर  digital marketing क्या है ?और इसका  use कैसे करना है ये बहुत कम लोग जानते है। 
तो digital marketing यानी internet का  संबंध आता है|
Digital marketing  यानी internet पे अपने produtcts का विज्ञापन करना। जैसे कि सभी जानते है कि पहले लोग अपने products का विज्ञापन Tvऔर अखबारो मे करते थे लेकिन अब internet का जमाना है तो ज्यादातर लोग अपनी products की advertising internet  पर ही करते है। और इसी को  digital marketing कहते है। जैसे कि  recharges, ticket booking, bill payment, online transactions 
और product कि advertising etc.


डिजीटल मार्केटींग के प्रकार/  types of Digital Marketing


digital marketing का use बहुत क्षेत्र मे होता है उसी तरह  इसके कई प्रकार है। 
SEO (search engine optimasation)
Digital Marketing के लिये SEO (search engine optimasation)  
कि जानकारी होना जरुरी है। SEO के Search Engine के द्वारा हम अपने targeted customers तक पहुच सकते है। बडी बडी कंपनी अपनी वेबसाईट  SEO पर लाखो रूपये spend करते है। SEO search engine की पहली वेबसाईट पर लाने के लिये करते है।

You Tube Channel - 

YouTube एक ऐसा माध्यम है जहा बडी संख्या मे users और viewers रहते है। 
यहा पर हम आसानी से अपनी products की वीडियो बनाकर  marketing  कर सकते है। 

इस माध्यम मे लोग अपनी प्रतिक्रीया दे सकते है। और हम ये भी जान सकते है की लोग अपने Products से संतुष्ट है या नही। 

Social Media -


लोग जादातर social media का  used करते है। जैसे की whatsapp,facebook,Instagram ,twitter जहा पे बहुत से लोग अपने product की advertising करते है इसी को Social media marketing कहते है। और यही digital marketing का लोकप्रिय और आसान तरीका है। 

E-mail marketing -


इस युग मे सभी email  का इस्तमाल करते है। और इसी के जरिये हम अपने -product की  videos और  GIF, e-mail पर भेजकर अपने product की  marketing कर सकते है और इसी को e-mail marketing  कहते है।

Affiliate Marketing 


 Affiliate marketing यानी लिकं website या  blog  के माध्यम से अपने product की marketing करने से जो मुनाफा मिलता है ।इसमे हमे अपना लिकं बनाना पडता है और उससे अपने product की  marketing करनी पडती है और उस लिकं के जरिये अगर कोई product खरिदता है तो हमे मुनाफा मिलता है। 

Apps Marketing -


आजकल जादातर लोग smartphones का इस्तमाल करते है। जिससे हर कोई चाहता है की उनका हर एक काम अपने mobile के जरिये हो जैसे की online shopping, bills, payments, online transatctions, ticket booking ect. और इन हर एक काम के लिये उसका app बनाकर भी उसकी 
digital marketing कर सकते है।

Importance of digital

digital marketing क्यु जरुरी है? 

आज की दुनिया मे हर कोई mobile और  internet का इस्तमाल करते है। यानी आज के लोग digital life जी रहे है। उसी तरह आपके customers digital life जी रहे हो तो आपकी marketing भी  digital होनी चाहिए। यानी की जो  internet पे चलेगा वही चर्चा मे रहेगा। और marketing मे कहावत है की वहा रहिए जहा पे आपके customers है।

सभी लोग चाहते है की उनके सभी काम आसान तरिके से और घर बैठे हो। जैसे की किसी वस्तु को खरीदना हो या पैसे की लेन देन करना हो। हर कोई चाहता है की उनका काम digital तरिके से हो। digital marketing मे बहुत सारे jobs और  bussiness opportunites है। यानी आप digital marketing  मे आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसी लिये आज के युग मे digital marketing बहुत जरुरी है। 

आशा है की आपको digital marketing क्या है और कैसी करनी है समझ मे आया होगा। अगर आपको इसमे कुछ doubt  हो तो आप comment box मे लिखकर बता सकते है।

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post