Best Vivo V20 smartphone 2020 review

Namaskaar Dosto, is post mein hum apko Vivo V20 Smartphone ke baare mein batane ja rahe hai.aur iska detail review ham is post me batane ja rahe hai.

Best Vivo V20 smartphone 2020 review
Image credit: gsm aren






Overview: 


Vivo V20 mein 6.44' ka Full I-ID+ E3 super AMOLED display hai aur isme fingerprint scanner, saath mein Snapdragon 720G Octa Core Processor diya hai. 


Jisme 8GB RAM aur 128GB/ 256GB ki Internal powerful Storage di hai. Isme MicroSD Card ke saath,Nano SIM card laga sakte hai.


Vivo V20 mein Triple A1 Powered camera setup hai 64MP + 8MP Ultrawide/ Macro + 2MP Depth Camera ke saath aur saath mein hai 44MP Eye Autofocus selfie camera.


Vivo V20 mein 4000mAh ki battery hai jise aap Fast Charge kar sakte hai kyuki isme aapko Milne wala 33Watt vivo flashcharge 2.0 charger


Highlights points

  • 44 MP eye autofocus selfie
  • 4k selfie video
  • 7.38mm matte glass design
  • 64 MP night camera
  • 33W Flash charge
  • Qualcomm snapdragon 720G mobile platform
To friends ab baat karte hai iske detail review ke bare me

Vivo v20 front camera


सबसे पहले जो आता है वो है इसका कैमरा (Vivo v20 camera) बारे अगर बात करे तो इसमें आपको 44MP का selfie eye autofocus camera कैमरा मिल रहा है।

मतलब जो features आपको DSLR camera में मिलते थे वही फीचर्स आपको vivo v20 में मिलेंगे।अगर आप reels Instagram पर videos डालना पसंद करते है या फिर आप एक YouTuber है तो ये फोन आप लिए better option है।

दोस्तों इसमें एक special features दिया है वो ये है कि इसमें आप 4k videos shoot कर पाएंगे और यही नहीं back और front camera से एक साथ एक ही टाइम पर दोनों कैमरा इस्तेमाल आप कर पाएंगे. friends ये हुई इस के front camera की बात। अब इसके rear camera ki बात करते है

Vivo V20 Rear Camera

इसमें 64MP GW1 का tripal camera setup दिया है और उसमें से जो secondary camera है वो 8MP का ultra wide है और वो ही same camera micro के लिए भी use huwa hai मतलब triple धमाका बहुत कमाल का होने वाला है। 

Vivo V20 display


इसमें 6.44 का फूल I-ID+ E3 super AMOLED display दिया है जो आपको hd videos का फूल मजा देगा साथ ही Netflix Amazon prime पर जो मूवीस और वेब सीरीज आते हैं उन्हें देखने में आपको बहुत मजा आएगा। 

Vivo V20 thickness 


दोस्तो अगर बात करे इसके thickness की तो ये अब तक का सबसे thickest phone है जो 7.38mm size ka hai. मतलब एक पेंसिल कि जो साइज होती है उससे भी thick ye phone hai. इसके thick होने की वजह से ये बहुत ही professional look deta hai।

Vivo v20 weight


इस weight बारे में अगर बात करे तो ये 174g का है जो कि हल्का है। हाथ में ये फोन lighter महसूस होता है।

Vivo v20 color variants


यह phone  3 color varients के साथ आता है इसमें से एक है sunset Melody और दूसरा है professional midnight jazz के और तीसरा  grey hai।

चलिए दोस्तो अब इसके specification की बात करते है


Performance:


इसमें 8nm octa-core Qualcomm® Snapdragon 720G का प्रोसेसर आता है जो कि थोड़ा पुराना है परंतु अच्छा परफॉर्म करता है। 

Storage :


यह फोन दो variants में आता है इसमें से पहला है 8GB RAM के साथ 128GB ROM और दूसरा है 8GB RAM के साथ 256GB ROM स्टोरेज टाइप जो है दोस्तों ufs 2 point wale है और RAM type जो है वो LPDDR 4x है।

Android version


इसके एंड्राइड वर्जन के बारे में बात की जाए तो इसमें funtouch 11 ka लेटेस्ट वर्जन है यह पहला फोन है जो एंड्राइड 11 पर लांच हुआ है।

Vivo v20 battery


इसमें आपको 4000 mah कि बैटरी मिलेगी और वह भी Flash charge 33W के  साथ जिससे आप 30 मिनट में 65% बैटरी चार्ज कर सकते हैं
4000 mah की बैटरी मॉडरेट यूसेज पर दिन भर जाएगी अगर हेवी यूज करोगे तो शायद शाम को आप को चार्ज करना पड़े।

Vivo v20 gaming experience


दोस्तों गेमिंग बारे में अगर बात की जाए तो अगर आप हेवी गेमिंग करते हो तो भी आप आराम से कर सकोगे हो सके तो medium to high सेटिंग पर कीजिए मीडियम पर तो यह बहुत अच्छा परफॉर्म करेगा बहुत स्मूथली चलेगा वैसे high पर भी यह अच्छा परफॉर्म करता है। High par करोगे तो कभी कभार आपको frame rock दिख सकते हैं लेकिन Overall बात करें तो यह बहुत अच्छा फोन है। 

Vivo V20 Price


8GB+128GB 24999rs 
8GB +256GB 27990rs

Conclusion:


दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Vivo v20 का रिव्यू बताया Overall देखा जाए तो यह बहुत ही अच्छा फोन है इसके फीचर बहुत ही लाजवाब है। अगर आप सेल्फि के शौकीन हैं मूवी देखने के शौकीन हैं और आपको गेम खेलना पसंद है तो यह फोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है हम आशा करते हैं आज का रिव्यू आपको अच्छा लगा होगा।अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। 



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post