How to create blog website

how to create blog website

How to create blog website blog kya hai
how to create blog website

इस लॉकडाउन के टाइम में बहुत से लोग घर बैठे है|जो चाहते हैं के इंटरनेट के जरिए घर बैठे पैसा कमाए और घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका ब्लॉगिंग करना है

जहां पर हम हमारी फ्री में वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए गूगल ही हमें फ्री में वेबसाइट provide करता है जोकि 

गूगल का ही एक प्रोडक्ट है ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग एक पार्ट टाइम जॉब समझकर करते हैं तो आइए जानते हैं|

What is blogging? Blogging क्या है?
ब्लॉगिंग शुरू करनी हो तो सबसे पहले what is blog?यह समझना होगा आपको किसी भी फील्ड का अच्छा ज्ञान हो और उसी ज्ञान को अच्छे तरीके से लिखने की क्षमता हो तो आप भी blogger बन सकते हैं|
इसमें आपको एक ही फील्ड के आर्टिकल likh कर अपने साइट पर पब्लिश करना होता है हर हफ्ते 2-3 ब्लॉग लिखना जरूरी है ताकि आपके साइट पर ज्यादा से ज्यादा traffic आये

क्योंकि traffic बढ़ने पर ही वेबसाइट रैंक करती है ranking और traffic बढ़ने के बाद aap Google AdSense ko application de sakte hai

What is blog? इंटरनेट पर हमें कुछ भी सर्च करना हो या किसी भी विषय की जानकारी सर्च करनी हो तो हमें सर्च करके जो भी रिजल्ट मिलता है
उसे blog कहते हैं

website एक छोटीसी साइट होति है| इसे कोई भी create कर सकता हैं इसमें एक से ज्यादा टॉपिक शेयर कर सकते हैं
blog website banane ke liye ye do main platform hai,blogger aur WordPress इनमें से किसी भी एक प्लेटफार्म पर हम अपनी site बना सकते हैं 

वेबसाइट बनाने के लिए आपको Gmail अकाउंट की जरूरत होगी और आप जिस टॉपिक पर blog बना रहे हैं उसी से मिलता जुलता उसका domain name भी होना चाहिए


तो आइए जानते हैं ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में जहा से हम अपनी वेबसाइट बना सकते हैं 
Blogger:ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट बना सकते है यहां पर वेबसाइट बनाने के लिए किसी भी प्रकार के चार्ज नहीं लगते हैं और यहां पर डोमेन bhi फ्री में मिलता है यानी कि जो नए ब्लॉगर है उनके लिए ब्लॉगर यह बेस्ट ऑप्शन है ब्लॉगिंग के लिए और भी कई सारे प्लेटफार्म है जहां पर हम अपनी फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं पर उनमें से ब्लॉगर यह अच्छा ऑप्शन है|

WordPress:वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया में ब्लॉगिंग के लिए सबसे पॉपुलर है,वर्डप्रेस में सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपको वेबसाइट में किसी भी प्रकार के changes करने हो तो आपको किसी भी तरह की कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी होना जरूरी नहीं है 
wordpress में कुछ ऐसे फीचर है जहा पर हमें कोई भी Kam खुद से करने की जरुरत नही है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स है जिससे आपका काम ऑटोमेटिक हो जाता है
wordpress platform में आपको अपना domain और web hosting खरीदना होता है यदि आप पैसा खर्च करके डोमेन और web hosting buy कर सकते हो तो आप WordPress पर अपनी साइट बना सकते हो अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आप ब्लॉगर पर बना सकते हो
blog website banane ka stepwise tarika step 1:ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल परwww.blogger.com search करना होगा यहां पर आपको create new blog का बटन दिखेगा जिसे आप को क्लिक करना होगा
step 2 इसके बाद अपने Gmail id से sign in करना होगा और इसके बाद आपको ब्लॉगर प्रोफाइल नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे के ऑप्शन में display name का ऑप्शन होगा उसमें अपना name टाइप करके continue to blogger पर click करना होगा

step 3 इसके बाद आपको नीचे दिए हुए ऑप्शन क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करना होगा अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगी यहां पर आपको title में अपने blog का नाम लिखना होगा दूसरे ऑप्शन में आपको अपने blog का address लिखना है और याद रहे कि एड्रेस ऐसा ले जो पहले किसी ने ना लिया हो 


तीसरा option थीम का रहेगा जिसमें आपके blog की डिजाइन रहेगी जिसमें से आप अपने पसंद की theme को सिलेक्ट करके create blog नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें 

step 4 तो यह सब स्टेप करने के बाद आपकी वेबसाइट तैयार होगी view blog naam के option per click करके आप अपना ब्लॉग देख सकते है।

और याद रहे कि आपने अपनी वेबसाइट बनाने के समय जो एड्रेस लिखा होगा वही आपका URL होगा जिसे आप अपने web browser में डालकर कही से भी अपनी website को खोल सकते है 
अगरआपको को ये article पसंद आया हो तो share करे और article से संबंधित प्रतिक्रिया comments करके जरूर बताएं धन्यवाद! 

7 Comments

  1. Replies
    1. Thanks......keep supporting...

      Delete
  2. Amazing. Thanks for sharing. My topic is health and weight loss. It will be kind enough if you can also see my page.
    My link is: https://bit.ly/32bP6yW
    Thanks a lot for your kind support
    Best Regards
    BOMSOMGUYS.BLOGSPOT.COM
    https://bit.ly/32bP6yW

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post